डीएसपी रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा फर्जी सीओ गिरफ्तार:मऊ पुलिस को लोगों ने दी सूचना, मुकदमा दर्ज

12
Advertisement

मऊ की कोतवाली पुलिस ने डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय प्रभात पांडे, निवासी सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। वह थाना कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा मोहल्ले में संदिग्ध हालत में घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने जब एक अज्ञात व्यक्ति को पुलिस अधिकारी की वर्दी में बिना किसी सरकारी वाहन या सुरक्षा व्यवस्था के घूमते देखा, तो उन्हें शक हुआ। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि प्रभात पांडे शुक्रवार को वाराणसी से मऊ आया था। उसने अपने परिवार को यह बताया था कि वह सिद्धार्थनगर स्थित अपने घर जा रहा है, लेकिन मऊ पहुंचकर वह किसी पुराने मित्र की तलाश करने लगा। इसी दौरान वह सीओ की वर्दी पहनकर मोहल्ले में घूम रहा था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि प्रभात पांडे किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग में कार्यरत नहीं है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। मानसिक रूप से परेशान रहता है, जिससे उसके पारिवारिक संबंध भी प्रभावित हो रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा और पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा में 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया:आरोपी पर एफआईआर, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement