बस्ती में वर्षों से बंद रास्ता खुला:नगर पंचायत प्रतिनिधि ने अतिक्रमण हटवाया, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

7
Advertisement

बस्ती जिले की बनकटी नगर पंचायत के खरका से राजेंद्र नगर होते हुए कुरवा बखरिया जाने वाला मार्ग कई वर्षों से बंद था। नगर पंचायत प्रतिनिधि अरविंद पाल के प्रयासों से अब यह रास्ता खुल गया है। यह मार्ग अतिक्रमण के कारण अवरुद्ध था, जिससे ग्रामीणों और विशेषकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी रास्ते पर एक विद्यालय भी स्थित है, जहां तक पहुंचने में छात्रों को दिक्कत होती थी। गांव में मांगलिक या आकस्मिक परिस्थितियों में वाहनों के आवागमन में भी बड़ी बाधा आती थी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए, नगर पंचायत प्रतिनिधि अरविंद पाल ने तहसील प्रशासन से संपर्क किया। उन्होंने लेखपाल को मौके पर बुलाकर रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। इस कार्रवाई से एक संपर्क मार्ग को दूसरे संपर्क मार्ग से जोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन सुगम हो गया। रास्ता खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल पांडे, आनंद मिश्रा, संजय पांडे, विजय मिश्रा, जवाहर श्रीवास्तव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  दुष्कर्म के दोषी को 14 साल की सजा:बलरामपुर कोर्ट ने ₹30 हजार का अर्थदंड भी लगाया
Advertisement