निचलौल में दंपती पर हमले का आरोप: लाठी-डंडे से पीटा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज; पुलिस ने शुरू की जांच – Nichlaul News

10
Advertisement

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव में आपसी विवाद को लेकर एक दंपती पर हमला हुआ है। इस घटना में दंपती घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मदन वीन पुत्र नथुनी ने बताया कि 1 जनवरी 2026 की शाम करीब सात बजे वह अपने घर पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान उनके पटिदार रिंकू पुत्र छोटक ने उनकी पत्नी राधा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा। जब मदन वीन अपनी पत्नी को बचाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोप है कि रिंकू ने उन्हें भी गाली देते हुए लाठी-डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में मदन वीन को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी राधा भी घायल हो गईं। पीड़ित दंपती का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल दंपती ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  कोयलाबास बॉर्डर पर सैलानियों की भीड़:एसएसबी ने की सघन जांच, पहचान पत्र सत्यापित होने पर ही मिली अनुमति
Advertisement