मझौव्वा कुर्थुवा में नियाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित:अखिलेश इलेवन गौरा चौकी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

8
Advertisement

मझौव्वा कुर्थुवा में आयोजित नियाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन चौधरी क्रिकेट क्लब इमिलिया और अखिलेश इलेवन गौरा चौकी ने शानदार जीत दर्ज की। इन जीतों के साथ अखिलेश इलेवन गौरा चौकी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट का पहला मैच चौधरी क्रिकेट क्लब और शोएब ट्रेडर्स पिपरा बनकट के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चौधरी क्रिकेट क्लब ने सात ओवर में 119 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के बल्लेबाज अनुराग ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन की पारी खेली। जवाब में शोएब ट्रेडर्स पिपरा बनकट की टीम आठ ओवर में केवल 52 रन ही बना सकी और 67 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में भोलू सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन के दूसरे मुकाबले में अखिलेश इलेवन गौरा चौकी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 106 रन बनाए। इसके जवाब में जॉन इलेवन मनीगड़ा की टीम आठ ओवर में 97 रन ही बना सकी और नौ रन से हार गई। इस मैच में साद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। हैट्रिक छक्का लगाने पर बंटी पटेल को जुबेर पाशा की ओर से एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। दिन का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला दूसरे क्वार्टर फाइनल के रूप में अखिलेश इलेवन गौरा चौकी और चौधरी क्रिकेट क्लब इमिलिया के बीच खेला गया। अखिलेश इलेवन ने आठ ओवर में 129 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौधरी क्रिकेट क्लब इमिलिया की टीम सात ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गई और 49 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ अखिलेश इलेवन गौरा चौकी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकर्रम को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के आयोजक बहलोल नियाजी और प्रयोजक नदीम नियाजी ने बताया कि नियाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुट रहे हैं, जिससे मुकाबलों में उत्साह बना हुआ है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर का 37वां स्थापना दिवस मनाया गया:भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ शुभारंभ, डीएम और सांसद रहें मौजूद
Advertisement