बहराइच के तेजवापुर विकास खंड में स्थित 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र पर जूनियर इंजीनियर (जेई) का पद लगभग एक वर्ष से खाली है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने या अन्य जानकारी के लिए 15 किलोमीटर दूर फखरपुर उपकेंद्र जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इस समस्या से लगातार परेशान हैं। वर्ष 2021 में स्थापित यह उपकेंद्र लगातार लापरवाही बरत रहा है। स्थानीय निवासियों ने उपकेंद्र की मनमानी रोकने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। बौंडी शुक्ल निवासी दिलीप मिश्रा और सुमिता बुधवार को बिजली का बिल जमा करने तेजवापुर उपकेंद्र पहुंचे थे। उन्हें अवर अभियंता के कक्ष में ताला लगा मिला, जिससे उन्हें बिना काम के वापस लौटना पड़ा।तेजवापुर बिजली उपकेंद्र के एसएसओ आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को फखरपुर उपकेंद्र ही जाना होगा। उपभोक्ताओं ने भीषण ठंड में 15 किलोमीटर दूर यात्रा करने की मजबूरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस उपकेंद्र से लगभग एक लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन यह केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जेई का पद कई वर्षों से खाली है। उन्हें छोटी-छोटी जानकारी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ता है। उपभोक्ताओं की इस गंभीर परेशानी को दूर करने और उन्हें उचित सुविधा प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को तत्काल पत्राचार कर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। फखरपुर के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार जो तजवापुर विद्युत उपकेंद्र के चार्ज पर हैं उन्होंने इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार किया। वहीं जेई सुनील कुमार वर्मा जो फखरपुर सहित तजवापुर उपकेंद्र के संयुक्त जेई हैं, उन्होंने बताया कि विद्युत राहत योजना के पंजीकरण के लिए हम लोग लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं। इसलिए संभवतः उप केंद्र पर ताला लगा होगा। इसकी जांच करवाई जाएगी।
तेजवापुर उपकेंद्र पर ताला, जेई पद खाली: बिजली बिल जमा करने 15 किलोमीटर दूर जा रहें उपभोक्ता – Mahsi News
बहराइच के तेजवापुर विकास खंड में स्थित 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र पर जूनियर इंजीनियर (जेई) का पद लगभग एक वर्ष से खाली है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने या अन्य जानकारी के लिए 15 किलोमीटर दूर फखरपुर उपकेंद्र जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इस समस्या से लगातार परेशान हैं। वर्ष 2021 में स्थापित यह उपकेंद्र लगातार लापरवाही बरत रहा है। स्थानीय निवासियों ने उपकेंद्र की मनमानी रोकने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। बौंडी शुक्ल निवासी दिलीप मिश्रा और सुमिता बुधवार को बिजली का बिल जमा करने तेजवापुर उपकेंद्र पहुंचे थे। उन्हें अवर अभियंता के कक्ष में ताला लगा मिला, जिससे उन्हें बिना काम के वापस लौटना पड़ा।तेजवापुर बिजली उपकेंद्र के एसएसओ आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को फखरपुर उपकेंद्र ही जाना होगा। उपभोक्ताओं ने भीषण ठंड में 15 किलोमीटर दूर यात्रा करने की मजबूरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस उपकेंद्र से लगभग एक लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन यह केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जेई का पद कई वर्षों से खाली है। उन्हें छोटी-छोटी जानकारी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ता है। उपभोक्ताओं की इस गंभीर परेशानी को दूर करने और उन्हें उचित सुविधा प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को तत्काल पत्राचार कर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। फखरपुर के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार जो तजवापुर विद्युत उपकेंद्र के चार्ज पर हैं उन्होंने इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार किया। वहीं जेई सुनील कुमार वर्मा जो फखरपुर सहित तजवापुर उपकेंद्र के संयुक्त जेई हैं, उन्होंने बताया कि विद्युत राहत योजना के पंजीकरण के लिए हम लोग लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं। इसलिए संभवतः उप केंद्र पर ताला लगा होगा। इसकी जांच करवाई जाएगी।









































