सोनौली सीमा पर नियम विरुद्ध वाहनों पर कार्रवाई: महराजगंज में पुलिस ने 10 गाड़ियों का 20,500 रुपए का चालान किया – Nautanwa(Nautanwa) News

5
Advertisement

महराजगंज जिले की भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर पुलिस ने नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में लगभग 10 गाड़ियों का 20,500 रुपये का चालान किया गया। सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित टेंपो स्टैंड के पास पुलिस ने अचानक वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू कर दी। यह अभियान दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ-साथ ट्रक और बसों पर भी केंद्रित था, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इसके अतिरिक्त, पगडंडी मार्गों पर भी विशेष चेकिंग की गई। नेपाल से भारत या भारत से नेपाल आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। यात्रियों के पहचान पत्र और सामानों की भी जांच के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया गया। सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई नियम विरुद्ध गाड़ियां चलाने वालों पर की गई है और कुल 20,500 रुपये का चालान किया गया है। पुलिस का यह अभियान सीमा पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सिसवारा पुल के पास सड़क टूटी:ठेकेदार की लापरवाही का आरोप, प्रशासन ने नहीं की जांच
Advertisement