प्रोजेक्ट संवर्धन अभियान को मिला सामाजिक संगठनों का सहयोग:बलरामपुर में रोटरी, लायंस और इनर व्हील ने अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया

3
Advertisement

बलरामपुर में बच्चों में कुपोषण उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “प्रोजेक्ट संवर्धन” को सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस पहल के तहत रोटरी, लायंस और इनर व्हील क्लबों ने अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया है, जिससे उनके पोषण और स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित की जा सके। यह अभियान बलरामपुर में कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से एक अंतर्विभागीय प्रयास है। रेड क्रॉस सोसायटी ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाते हुए कुपोषण उन्मूलन की मुहिम को मजबूत किया है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों में आयोजित VHSND (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस) सत्रों के माध्यम से अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की गई। चिन्हित किए गए इन बच्चों को रोटरी क्लब, रोटरी क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब और इनर व्हील क्लब द्वारा गोद लिया गया है। इन संगठनों ने बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और नियमित निगरानी का दायित्व संभाला है, ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी सहित रोटरी क्लब, लायंस क्लब और इनर व्हील द्वारा कुपोषण मिटाने की दिशा में की गई यह पहल एक प्रेरणादायी उदाहरण है। उन्होंने जोर दिया कि यह सहभागिता न केवल “प्रोजेक्ट संवर्धन” को मजबूती देगी, बल्कि जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। जिलाधिकारी ने कहा, “जब सभी बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी यह समाज के लिए सुखद एवं स्मरणीय उपलब्धि होगी।” रोटरी क्लब से डॉ. अजय प्रकाश श्रीवास्तव और राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, इनर व्हील क्लब से शशि गुलाटी तथा लायंस क्लब से प्रीतपाल सिंह ने चिन्हित बच्चों को गोद लिया। उन्होंने इन बच्चों के समग्र विकास में सहयोग का संकल्प लिया। प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के इस सहयोग की सराहना की है। साथ ही, अन्य संस्थाओं और आम जनता से भी कुपोषण उन्मूलन अभियान में सक्रिय रूप से सहभागिता करने की अपील की गई है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सीडीपीओ और एमओआईसी भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित:बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत भ्रूण हत्या व बाल विवाह पर जानकारी
Advertisement