अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, घायल:पयागपुरइकौना मार्ग पर हुआ हादसा, मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर

6
Advertisement

पयागपुर-इकौना मार्ग पर शुक्रवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, जनपद बहराइच के थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम तिलखांवा निवासी मुकेश कुमार (30 वर्ष) पुत्र ननकऊं शुक्रवार शाम अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान पयागपुर-इकौना मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल मुकेश कुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस लाइन में होम्योपैथिक परामर्श शिविर:वामा सारथी और आयुष विभाग ने किया दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित
Advertisement