मातृत्व लाभ योजना के नाम पर साइबर ठगी:बस्ती निवासी गर्भवती महिला के पति के खाते से 1.51 लाख निकाले

6
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट निवासी दुर्गेश कुमार मौर्य के साथ मातृत्व लाभ योजना के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उनके बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से 1.51 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित दुर्गेश कुमार मौर्य ने नगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गांव की आशा बहू से जुड़ा बताते हुए मातृत्व लाभ योजना के तहत 9,600 रुपये खाते में भेजने की बात कही और ओटीपी मांगने लगा। बात संदिग्ध लगने पर दुर्गेश ने ओटीपी साझा नहीं किया और तत्काल अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बावजूद, उसी दिन लगभग 3:30 बजे उनके बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल 1,51,800 रुपये निकाल लिए गए। खाते से रकम निकलने की जानकारी मिलते ही पीड़ित हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी, जहां से उन्हें शिकायत संख्या 33111250168571 प्रदान की गई। पीड़ित का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक न तो धनराशि वापस हुई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर एफआईआर दर्ज करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी नगर विश्व मोहन राय ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी सरकारी योजना के नाम पर आने वाले कॉल, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज चेयरमैन के घर 15 लाख रुपए की चोरी:नकाबपोश चोर CCTV में कैद, पुलिस जांच जारी
Advertisement