बर्डपुर में नववर्ष पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान:सहायक आयुक्त के निर्देशन में 35 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी के निर्देश पर नववर्ष के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन में संचालित किया गया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बर्डपुर नौगढ़ स्थित 35 खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया। इनमें कपिलवस्तु रेस्टोरेंट, स्पाइसी 7 डेज रेस्टोरेंट, मून लाइट रेस्टोरेंट, रॉयल पिज़्ज़ा कैफ़े, दिलीप स्वीट्स, अमृतं चाय, केसर चाय, अनिल बेकर्स, परमात्मा बेकर्स, माँ वैष्णो मंचूरियन सेंटर और स्वीट्स शॉप जैसे प्रतिष्ठान शामिल थे। निरीक्षण के दौरान, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करने के प्रति जागरूक किया गया। इस टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ll आर एल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह, और खाद्य सुरक्षा अधिकारी हीरा लाल, नीरज कुमार चौधरी, जय प्रकाश तथा रंजन कुमार श्रीवास्तव शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में दहेज हत्या में पति-पत्नी गिरफ्तार: पुलिस ने न्यायालय भेजा, महिला की संदिग्ध मौत का मामला - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement