सिद्धार्थनगर जिले की मोहाना पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना 2 जनवरी 2026 को हुई, जब ककरहवा कस्बे में एक बच्ची रोती हुई मिली। पुलिस को शाम करीब 4:40 बजे सूचना मिली कि ककरहवा कस्बे में एक बच्ची गुमशुदा हालत में घूम रही है और रो रही है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ककरहवा, थाना मोहाना की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान बच्ची की पहचान अंशी वर्मा (लगभग 4 वर्ष) के रूप में हुई, जो आकाश वर्मा की पुत्री और ग्राम दूल्हा शुमाली, टोला ककरहवा की निवासी है। पुलिस ने बच्ची के पिता को बुलाकर उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। परिजनों ने मोहाना पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
मोहाना पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद किया:ककरहवा कस्बे में पिता को सौंपा, रोती हुई मिली थी
सिद्धार्थनगर जिले की मोहाना पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना 2 जनवरी 2026 को हुई, जब ककरहवा कस्बे में एक बच्ची रोती हुई मिली। पुलिस को शाम करीब 4:40 बजे सूचना मिली कि ककरहवा कस्बे में एक बच्ची गुमशुदा हालत में घूम रही है और रो रही है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ककरहवा, थाना मोहाना की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान बच्ची की पहचान अंशी वर्मा (लगभग 4 वर्ष) के रूप में हुई, जो आकाश वर्मा की पुत्री और ग्राम दूल्हा शुमाली, टोला ककरहवा की निवासी है। पुलिस ने बच्ची के पिता को बुलाकर उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। परिजनों ने मोहाना पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।









































