बलरामपुर में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ:इलाके में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

6
Advertisement

बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र के भुजेहरा चौराहे के पास एक गेहूं के खेत में तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में दहशत फैल गई। तेंदुए को खेतों और उसके आसपास घूमते देख ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ कुछ देर तक खेत में टहलता और दौड़ता हुआ नजर आया। इसके बाद वह झाड़ियों की ओर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को जानकारी दी। सूचना पर वन विभाग के रेंजर बृजेश सिंह परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। रेंजर ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि रात में घर से बाहर न निकलें, बच्चों को अकेला न भेजें, खेतों और झाड़ियों की ओर जाने से बचें, तेंदुए को छेड़ने या उसके पास जाने की कोशिश न करें। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया हो। बीते मंगलवार आधी रात को खैरहनिया गन्ना क्रय केंद्र पर एक चौकीदार पर तेंदुए ने हमला करने का प्रयास किया था। चौकीदार के शोर मचाने और पास खड़े ट्रक की लाइट जलने पर तेंदुआ वहां से भाग गया था। तराई क्षेत्र में तेंदुए की लगातार गतिविधियों से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। खेतों में गन्ने की ऊंची फसल और घनी झाड़ियों के कारण तेंदुए आबादी के नजदीक आ रहे हैं, जिससे विशेषकर बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से नियमित गश्त, निगरानी और ठोस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इस संबंध में सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के क्षेत्रीय एसडीओ एम.बी. सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम गांव में तैनात कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सिटकहवा ग्राम सभा में नाली सफाई कार्य जारी:ग्राम प्रधान की देख रेख में चल रहा अभियान, जनसेवा को प्राथमिकता
Advertisement