रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।
महाराजगंज। जिले के निचलौल स्थित सोहगीबरवा गांव के मटियारवा टोला की हरिजन बस्ती में बुधवार रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण भीषण आग लग गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए, जिससे लाखों का घरेलू सामान नष्ट हो गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, रामानंद की बेटी बबीता अपने घर में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में रामानंद के अलावा केश्वर पुत्र सुन्नर, विनोद पुत्र परदेशी और ईश्वर पुत्र सुन्नर के घर आ गए।
भारी नुकसान और हाहाकार
तेजी से फैलती आग ने चारों घरों में रखे बर्तन, कपड़े, अनाज, बिस्तर और अन्य सभी घरेलू सामानों को जलाकर खाक कर दिया। घरों में रखा कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका।इस भयावह दृश्य को देखकर गांव में हाहाकार मच गया। आग की लपटों से घबराकर मवेशी भी इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें पशुपालकों ने डरकर खोल दिया, जिससे वे गांव से दूर चले गए।
प्रशासन और ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना तुरंत ग्राम प्रधान लल्लन यादव ने राजस्व और पुलिस विभाग को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सबसे पहले, ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग को अन्य घरों में फैलने से रोका गया, जिससे पूरा टोला आग की चपेट में आने से बच गया। तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से प्राथमिकता के आधार पर उन्हें खाद्य सामग्री, जरूरी सामान और अस्थायी ठहरने की व्यवस्था कराई जाएगी।