महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग गांव में मंगलवार रात चोरों के हौसले बुलंद दिखे। नकाबपोश चोरों ने रात करीब 10 बजे नवाब अली के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ये है मामला
बदमाशों ने घर में अकेली सो रही महिला को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। चोरों ने घर का सारा सामान भी तितर-बितर कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में डर का माहौल है।
घटना के तुरंत बाद, पीड़ितों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मामले का संज्ञान लेते हुए, फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक और क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच का जायजा लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।