महराजगंज: गाय से टकराकर गिरे युवक की मौत, समय से एंबुलेंस न मिलने से गई जान

4
Advertisement

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र फरेंदा-उसका मार्ग पर धानी गांव के पास मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण घायल युवक को बचाया नहीं जा सका।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार बताते चले की यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई। मिथिलेश कुमार नामक युवक धानी की ओर आ रहे थे, तभी धानी गांव के पोखरे के सामने अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। गाय से बचने के प्रयास में मिथिलेश का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यहां भी पढ़े:  सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की दो बेटियों ने रचा इतिहास, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में जीते दो गोल्ड मेडल

राहगीरों की मदद से घायल मिथिलेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धानी पहुँचाया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज शुरू हुआ। सीएचसी के डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट थी और मुंह से खून बह रहा था। हालत नाजुक देखते हुए, शाम 6:30 बजे उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया।

यहां भी पढ़े:  चंदा जुटाकर बेटे की लाश लेने आया पिता:बोले-अकेला सहारा था, वो भी नहीं रहा; झांसी में घर से 600Km दूर ट्रेन से गिरकर मरा

हालांकि, समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई, जिसके कारण घायल को जिला अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। अंततः शाम 7:20 बजे मिथिलेश ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर आशुतोष ने पुष्टि की कि गंभीर चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

धानी चौकी इंचार्ज आलोक राय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। एंबुलेंस न मिलने से हुई इस मौत ने स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यहां भी पढ़े:  परतावल: सैकड़ों साल पुराना पीपल का वृक्ष गिरा, यज्ञशाला क्षतिग्रस्त

 

 

Advertisement