महराजगंज ठूठीबारी में मूसलाधार बारिश से दशहरा मेला हुआ फीका, भक्तों की खुशियों पर फिरा पानी

4
Advertisement

महराजगंज जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी में आज शाम करीब 8:00 बजे अचानक ज़ोरदार मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो लगभग आधे घंटे तक लगातार होती रही। इस अचानक हुई बारिश ने इस प्रसिद्ध क्षेत्र के दशहरा मेले को फीका कर दिया है।

ये है मामला

ठूठीबारी का दशहरा मेला अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है, जहाँ देश-विदेश से लोग मेला देखने आते हैं। पड़ोसी देश नेपाल से लेकर बैरिया, मरचहवा, धरमौली, रामनगर, किशुनपुर, तुर्कहिया, चटिया और नौनिया समेत कई गाँवों के लोग पूरे साल इस मेले का इंतजार करते हैं।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति-5: ठूठीबारी पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक, ‘एनीमिया मुक्त’ अभियान की दी जानकारी

मूसलाधार बारिश ने लोगों की खुशियों पर पानी फेरते हुए पूरा पांडाल सूना कर दिया है। जो भी दर्शक और श्रद्धालु वहाँ मौजूद थे, वे जहाँ-तहाँ फंसे पड़े हैं। सभी को बस इस बात का इंतज़ार है कि कब बारिश थमे और वे माताजी के दर्शन करके मेले का आनंद ले सकें। अचानक शुरू हुई यह बारिश श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए निराशाजनक साबित हुई है और दशहरे के मेले के उत्साह को कम कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में पत्नी की आत्महत्या, पति गिरफ्तार: प्रताड़ना से तंग आकर 4 सितंबर को फांसी लगाकर दी थी जान
Advertisement