रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।
महाराजगंज। आस्था और भक्ति के रंग में डूबा निचलौल थाना क्षेत्र का ग्राम सभा जमुई पंडित, जहाँ बुधवार बीती रात नवरात्रि के पावन अवसर पर एक अत्यंत भव्य और मनोहारी शोभा यात्रा (डोल) निकाली गई। इस अलौकिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया और ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया।
उमड़ा जनसैलाब, गुंजा जयघोष
शोभा यात्रा में गाँव के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यात्रा का सबसे खास पहलू महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने भारी संख्या में शामिल होकर आयोजन की भव्यता को कई गुना बढ़ा दिया। जैसे ही डोल यात्रा ने गाँव की गलियों में कदम रखा, पूरा वातावरण ‘जय श्री राम’ और ‘दुर्गा माता की जय’ के गगनभेदी जयघोषों से गूंज उठा। यह उद्घोष न केवल आस्था की गहराई को दर्शा रहा था, बल्कि क्षेत्र की अखंड संस्कृति और सामुदायिक एकता का भी प्रतीक था।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जन सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। शोभा यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्जनों सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। पुलिस बल की मुस्तैदी और ग्रामीणों के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सफल ढंग से संपन्न हुआ।
यह भव्य शोभा यात्रा न केवल माँ दुर्गा के प्रति ग्रामीणों की अगाध श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि इसने जमुई पंडित गाँव की सांस्कृतिक चेतना और एकता को भी मजबूती प्रदान की।