आपके क्षेत्र की कोई भी खबर या समस्या को हम तक पहुंचने के लिए 9820542176 पर व्हाट्सएप्स करे यह फिर mnttvnews@gmail.com पर इ- मेल करें
सिद्धार्थनगर के उसका बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बुधवार सुबह उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया था। लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जलती चिता को बुझाकर अधजले शव को कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह घटना ग्राम पंचायत सोहांस दरम्यानी के टोला विशुनपुर की है। मृतक की पहचान गुलशन (22) के रूप में हुई है। जिसकी मंगलवार रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। परिजनों ने बुधवार सुबह कूड़ा नदी के किनारे उसका दाह संस्कार शुरू किया था। दाह संस्कार लगभग आधा हो चुका था। तभी गुलशन के ससुर छेदीलाल पुलिस के साथ घाट पर पहुंचे। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए।
छेदीलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी रीतू की शादी दो साल पहले गुलशन से हुई थी। गुलशन की मौत के समय रीतू वहां मौजूद नहीं थी। परिजनों ने उन्हें मौत की सूचना भी नहीं दी। छेदीलाल को किसी अन्य स्रोत से गुलशन की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद उन्हें मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने गुलशन के पिता रामजीत और भाई अमित गुप्ता से पूछताछ की है। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।