कौवापुर रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत:गोमती नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आया

5
Advertisement

महाराजगंज तराई क्षेत्र के कौवापुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गोमती नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15082) के गुजरने के दौरान हुई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मक्खन नाथ (32) पुत्र महावीर नाथ के रूप में हुई है। वह हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद स्थित ढाणी लखजी का निवासी था। यह हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे हुआ, जब ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही थी। जीआरपी उपनिरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  बुलडोजर की तैयारी? बरेली में मौलाना तौकीर के करीबियों की संपत्तियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का खतरा
Advertisement