घरूआर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित:ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला

5
Advertisement

बढ़नी विकासखंड की ग्राम पंचायत घरूआर में ‘गांव की समस्या गांव में समाधान’ उद्देश्य से एक ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत भवन में हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। इस चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत रामविलास राय और सचिव संजय कुमार ने की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय और युवाओं को रोजगार से जोड़ने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड और परिवार कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, शासन द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण और अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। वहीं, गांव निवासी रमेश कुमार यादव, भगवान दास, त्रिवेणी जायसवाल, यशपाल गौतम और रामविलास सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना समय पर नहीं मिली। उन्होंने गांव में सड़क, पानी, बिजली, सामुदायिक शौचालय, नाली और साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की। ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों पर सचिव संजय कुमार ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रामविलास राय, सचिव संजय कुमार, ग्राम प्रधान शारदा देवी, रोजगार सेवक नरसिंह यादव, सफाई कर्मी बिंदु लाल, राम लोटन, राधेश्याम शर्मा, राजू गौतम, प्रमोद कुमार, मिथिलेश कुमार यादव, रामशेष सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  यूपी के लिए गर्व का पल, लखनऊ में तैयार हुई ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री कल करेंगे रवाना
Advertisement