टेंगनहिया मानकोट में घना कोहरा, ओस की चादर:ठंड से जनजीवन प्रभावित, फसलों पर भी असर

13
Advertisement

बलरामपुर जनपद के ग्राम पंचायत टेंगनहिया मानकोट में रविवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। खेतों और पेड़ों पर ओस की चादर जमी हुई दिखाई दी। पूरे इलाके में धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। कोहरे और ओस के कारण ठंड में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। ठंड से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। किसान छोटे ने बताया कि खेतों में जमी ओस से धान और गेहूं की बुवाई के काम पर असर पड़ सकता है। गाँव के निवासी मुन्ना ने कहा कि सुबह से सूरज की किरणें नहीं निकलीं और चारों ओर कोहरा तथा नमी छाई हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में भैरव गांव में बेसहारा पशुओं से यातायात बाधित:बाबागंज रोड पर दोपहर एक बजे सड़क पर जमावड़े से आवागमन प्रभावित
Advertisement