बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के कंदौली गांव में रविवार सुबह एक भेड़िया 5 वर्षीय बच्ची शांति पुत्री राकेश को उठा ले गया। बच्ची सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर निकली थी। उसी दौरान अचानक झाड़ियों की ओर से आए जंगली भेड़िए ने उसे दबोच लिया और खेतों की तरफ खींच ले गया। बच्ची की चीख सुनकर मां और परिवार के लोग बाहर दौड़े, लेकिन तब तक भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की ओर भाग चुका था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और आसपास के खेतों तथा जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। खून के धब्बों और पैरों के निशानों के आधार पर टीम छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वन विभाग ने इलाके में घूम रहे एक भेड़िए को गोली मारी थी। उसी के बाद से शेष भेड़िए और आक्रामक हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं। कांबिंग कर रही वन विभाग की टीम वन क्षेत्र अधिकारी कैसरगंज ओमकार यादव ने बताया कि बच्ची को किसी जंगली जानवर ने उठा लिया है। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है। बच्ची की जांच की जा रही है, उसके मिलने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।












































