रूधौली में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम:भजन संध्या, जागरण और केक काटकर भक्तों ने की पूजा

5
Advertisement

रुधौली तहसील क्षेत्र में शनिवार देर रात श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भजन संध्या, जागरण और केक काटने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर पंचायत रुधौली और हनुमानगंज बाजार सहित कई जगहों पर भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। नगर पंचायत रुधौली के डुमरियागंज मार्ग पर हिमांशु मोदनवाल ने श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर जागरण का आयोजन किया। इस दौरान भक्त भजनों पर झूमते रहे और ‘जय श्री श्याम’ के नारे गूंजते रहे। युवाओं ने श्री खाटू श्याम जी का पूजन-अर्चन किया। इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार गुप्ता, राजकुमार सोनी, हिमांशु मोदनवाल, अंश मोदनवाल, संजय कुमार, दीपक गुप्ता, राज गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोहित गुप्ता, आकाश कसौधन और आकाश मोदनवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे। इसी तरह हनुमानगंज बाजार में भी श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम हुए। यहां युवाओं ने केक काटकर श्री श्याम की भक्ति धुनों पर नृत्य किया। इस मौके पर संतोष जायसवाल, बिट्टू जायसवाल, अनिल कसौधन और मनोज सोनी सहित अन्य भक्त शामिल हुए।

यहां भी पढ़े:  Shravasti police got 6 new PRV Scorpio | श्रावस्ती पुलिस को मिलीं 6 नई पीआरवी स्कॉर्पियो: डायल-112 में शामिल, सीमा सुरक्षा-जनसहायता होगी मजबूत - Shravasti News
Advertisement