बस्ती के बहादुरपुर विकास क्षेत्र के भेड़वा गांव में बिना मान्यता के संचालित एक मदरसे को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को प्रार्थना पत्र देकर मदरसे को तत्काल बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति बिना किसी सरकारी अनुमति और मान्यता के इस मदरसे का संचालन कर रहा है। उनका कहना है कि यह न केवल शासन की मंशा के विपरीत है, बल्कि क्षेत्र के बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने ऐसे अवैध संस्थानों के संचालन से शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठने की बात कही। ग्रामीणों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जब शासन और शिक्षा विभाग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं, ऐसे में बिना मान्यता के संस्थानों का चलना विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। उन्होंने BSA से मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कर अवैध मदरसे को बंद कराने की मांग की है। इस प्रार्थना पत्र पर पंकज मौर्य, मस्तराम मौर्य, लालचंद्र शर्मा, रोहित ओझा, राजेश ओझा, अवधेश ओझा, फुलचंद्र ओझा, लक्ष्मीकांत ओझा, राममणि ओझा और दुर्गाप्रसाद ओझा सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रकरण को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।












































