महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने जीता कांस्य पदक:44वीं नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर प्रोन .22 राइफल में

4
Advertisement

महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने 44वीं नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। यह उनकी पदकों की हैट्रिक पूरी करता है। उन्होंने 50 मीटर प्रोन .22 राइफल सीनियर कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा त्रिशूल शूटिंग स्टेडियम, देहरादून में किया गया था। इस जीत से बहराइच जिले और उत्तर प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी है। उनकी यह उपलब्धि युवा निशानेबाजों को अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। सुरेश्वर सिंह राजनीति में भी सक्रिय हैं और अब शूटिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बहुमुखी क्षमता को दर्शाया है। उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई है और आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं मिली हैं।

यहां भी पढ़े:  साल के अंत में बरकरार रहेगा UP Police में IPS अधिकारियों के रिटायरमेंट और प्रमोशन का सिलसिला
Advertisement