मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच जिले का दौरा करेंगे। वे कौड़ियाला नदी में नाव पलटने से हुई महिला की मौत और आठ लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर मिहिपुरवा तहसील पहुंचेंगे। यहां वे पीड़ित परिवारों से मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेंगे और उन्हें जारी बचाव कार्यों के बारे में बताएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे, ताकि नाव पलटने और बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया जा सके। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा और कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए प्रशासनिक टीम सतर्क है। कौड़ियाला नदी में पलटी नाव में लापता आठ लोगों की तलाश के लिए NDRF, SDRF और SSB की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। हालांकि, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।












































