
श्रावस्ती पुलिस ने एसपी राहुल भाटी के मार्गदर्शन में थाना मल्हीपुर में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना था। सम्मेलन के दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही, उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई, जो उनके सशक्तिकरण में सहायक हो सकती हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि ‘स्वावलंबन ही सशक्त नारी की वास्तविक पहचान है।’ इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया और पुलिस द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यान से सुना।












































