मुंडेरवा में जन आरोग्य मेले में 20 रोगियों का परीक्षण:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा पर आयोजित

4
Advertisement

बस्ती के मुंडेरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 20 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा के चिकित्सक डॉ. अंकुर शुक्ल ने मेले में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक जांचें करवाकर रोग के अनुरूप दवाएं लिखीं। डॉ. शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में बुखार, मलेरिया, डायरिया, सर्दी, जुकाम और एलर्जी के अधिक मरीज आ रहे हैं। मरीजों की जांच के बाद उन्हें सरकारी दवाएं प्रदान की गईं। लैब टेक्नीशियन अरविंद भास्कर लैब में मौजूद मिले, जबकि स्टाफ नर्स बबिता लेबर रूम के डिप्टी रूम में रिकॉर्ड व्यवस्थित करती दिखीं। फार्मासिस्ट अखिलेश श्रीवास्तव दवा वितरण कक्ष में उपस्थित थे और वार्ड ब्वॉय संतोष हॉल में बैठकर मरीजों का पंजीकरण कर रहे थे।

यहां भी पढ़े:  बनकटी चौराहे पर भरा दूषित पानी:लोगों को आवागमन में परेशानी, बीमारियों का बढ़ा खतरा
Advertisement