बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में एक दुकान में इनवर्टर की बैटरी फटने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। यह घटना रविवार सुबह रुकनापुर बाजार में हुई। 16 वर्षीय इमरान और उसका भाई अंसारुद्दीन अपनी दुकान में सो रहे थे, तभी अचानक इनवर्टर की बैटरी में धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झुलसे हुए युवकों को देखकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।









































