मनकापुर मार्ग पर लगता है लंबा जाम:श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौराहे से दिनभर फँसते रहे वाहन

3
Advertisement

नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से मनकापुर मार्ग पर जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। रविवार को भी दिनभर रुक-रुककर वाहनों की लंबी कतारें लगती रहीं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, अत्यधिक भीड़भाड़ वाले समय में स्थिति और गंभीर हो जाती है। इससे नगर का यातायात ठप हो जाता है और पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि प्रशासन यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सिंह ने आगे बताया कि चौराहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जल्द ही अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क हादसा में युवती की मौत: शिव मंदिर जाने के दौरान हुई दुर्घटना, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
Advertisement