बढ़नी झेत्र में ट्रक ने कुचली सैकड़ों भेड़ें:पशुपालक चिंतित, मणेन्द्र मिश्रा ने मुआवजे की मांग की

4
Advertisement

शोहरतगढ़ के बढ़नी ब्लॉक में भरौली पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक की चपेट में आने से सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गई। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ को घटना की जानकारी मिलने पर वे सुबह घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित पशुपालकों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। यह दुर्घटना देर शाम 31-10-25 को हुई, जिसमें ढेबरूआ निवासी बुधई पाल और चिन्गुद पाल की लगभग 150 भेड़ें कुचली गईं। इनमें से 100 से अधिक भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक भेड़ें गंभीर रूप से घायल हैं और जीवन-मृत्यु से जूझ रही हैं। पशुपालक परिवार बाल-बाल बच गया। भेड़ें ही इन परिवारों की आजीविका का एकमात्र साधन थीं। मिश्रा ने उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर मृत भेड़ों के लिए तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक से भी संपर्क कर भेड़ों का समय पर पोस्टमार्टम सुनिश्चित कराने को कहा। मिश्रा ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के सहयोग से हर संभव मदद की जाएगी। जिले के इतिहास में पशुओं से जुड़ी इतनी बड़ी दुर्घटना शायद ही पहले कभी सामने आई हो। इस दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से शकील शाह (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक), गोपाल फौजी (सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष), अजय चौरसिया (राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा), सेक्टर प्रभारी मकबूल और संदीप साहनी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में बस की टक्कर से स्कूल वैन पलटी:लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
Advertisement