भवानीगंज कस्बे के दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार रात श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव का तृतीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन श्याम मित्र मंडल भवानीगंज द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में भजन गायक शिवा किंग और गायिका अर्चना राज ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है’, ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे खाटू श्याम आए हैं’ और ‘काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है’ जैसे भक्ति गीत गाए। इन भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। इस अवसर पर निखिल कौशल, सोनी कौशल, शिवा, प्रिंस, सत्यम, अजय अग्रहरि, पंकज दूबे, सुरेन्द्र अग्रहरि, धर्मराज प्रजापति सहित कई श्रोतागण उपस्थित रहे।
भवानीगंज में खाटूश्याम जन्मोत् उत्सव कार्यक्रम आयोजित:दुर्गा मंदिर परिसर में श्याम मित्र मंडल ने किया आयोजन
भवानीगंज कस्बे के दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार रात श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव का तृतीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन श्याम मित्र मंडल भवानीगंज द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में भजन गायक शिवा किंग और गायिका अर्चना राज ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है’, ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे खाटू श्याम आए हैं’ और ‘काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है’ जैसे भक्ति गीत गाए। इन भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। इस अवसर पर निखिल कौशल, सोनी कौशल, शिवा, प्रिंस, सत्यम, अजय अग्रहरि, पंकज दूबे, सुरेन्द्र अग्रहरि, धर्मराज प्रजापति सहित कई श्रोतागण उपस्थित रहे।









































