बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल का पोस्टर फाड़ने के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया गया। बाद में माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। यह घटना छावनी थाने के ठीक सामने हुई। जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे में दो किशोरों ने थाने के सामने लगे सरदार वल्लभ भाई पटेल के कटआउट पर चढ़कर उनके चित्र को फाड़ दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी खबर फैल गई। छावनी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों किशोरों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र को फाड़ने की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली। इस मामले में सरदार सेना के अध्यक्ष ने भी हस्तक्षेप किया। दोनों किशोरों द्वारा माफी मांगने के बाद, अध्यक्ष की दरियादिली के चलते उन्हें तत्काल छोड़ दिया गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें मामले की जानकारी दी गई है।








































