सीएमओ ने प्राथमिक केंद्रों का निरीक्षण किया:आरोग्य मेले में मिली कमियों पर दिए सख्त सुधार निर्देश

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने हाल ही में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी देई पार और पीएचसी चकचई में कई कमियां पाई गईं, जिसके बाद सीएमओ ने तत्काल सुधार के लिए सख्त निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान, सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनवाने, प्रसवों की संख्या बढ़ाने और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार न होने पर कड़ी चेतावनी भी दी। सीएमओ के इन निर्देशों से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रबंधन को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  रूधौली में भगवती जागरण का आयोजन: युवा कमेटी ने कराया, भक्ति संगीत और झांकियों से लोग झूमे
Advertisement