कार ने साइकिल सवार युवतियों को मारी टक्कर:कपिलवस्तु के मोहनपुर में हुई घटना, ड्राइवर फरार

7
Advertisement

कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के मोहनपुर (टीडिया) में 2 नवंबर की शाम एक सड़क हादसा हुआ। बर्डपुर की ओर से आ रही एक अल्टो कार ने साइकिल सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई। घायल युवतियों की पहचान कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकाई जोत निवासी सबनम और शहीदुननिशा के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद कार चालक मुख्य सड़क के बजाय अहिरौली भट्टे से होते हुए पूरब की ओर एक कच्चे रास्ते पर तेजी से भागा। इस रास्ते पर काफी कीचड़ होने के कारण कार फंस गई, जिसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान लालजी जायसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से फंसी हुई कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में कार को निकालने के लिए ट्रैक्टर बुलाना पड़ा। घायल युवतियों के भाई अहमद ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि चालक को घायलों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन वह भाग गया। ग्रामीणों ने भी चालक के भागने और कच्चे रास्ते का उपयोग करने पर सवाल उठाए हैं।
यहां भी पढ़े:  योगी सरकार का ऐलान: बुजुर्गों को सम्मानजनक सुविधा, पेंशन प्रक्रिया हुई आसान
Advertisement