मटेरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पंडरीतारा निवासी राहुल दीनानाथ वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, राहुल वर्मा पिता ननकू वर्मा मटेरा से बहराइच की ओर जा रहे थे। बहराइच-नानपारा नेशनल हाईवे पर चरसंडा माफी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही मटेरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि घायल राहुल को एंबुलेंस की मदद से परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी: बहराइच में चालक गंभीर घायल, मटेरा पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया – Risia(Bahraich) News
मटेरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पंडरीतारा निवासी राहुल दीनानाथ वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, राहुल वर्मा पिता ननकू वर्मा मटेरा से बहराइच की ओर जा रहे थे। बहराइच-नानपारा नेशनल हाईवे पर चरसंडा माफी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही मटेरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि घायल राहुल को एंबुलेंस की मदद से परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।








