महिला की मौत के बाद एसपीएम हॉस्पिटल सील:बलरामपुर में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था

5
Advertisement

बलरामपुर में रविवार को भगवतीगंज स्थित एसपीएम हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। बीते शनिवार को एक महिला की मौत के मामले में की गई है, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था। रविवार को डॉ. मीनाक्षी, डॉ. अनिल चौधरी और पटल सहायक राजेश हंस की मौजूदगी में प्रशासन ने अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया पूरी की। अधिकारियों ने बताया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें… बलरामपुर के भगवतीगंज स्थित एसपीएम अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़िए…
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बारिश से फंसी कंबाइन:दो दिन बाद JCB से निकाला गया; तीन ट्रैक्टर हुए असफल
Advertisement