भगवतपुर गांव निवासी की मौत पर हंगामा, सड़क जाम:परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप, गिरफ्तारी की मांग

6
Advertisement

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी संतोष गुप्ता का शव रविवार रात पोस्टमार्टम हाउस से गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए इटवा-बढ़या मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर भारी भीड़ जमा होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परिजनों का आरोप है कि संतोष की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसकी पत्नी सुनैना ने ही उसकी हत्या की है। उन्होंने सुनैना की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक उसे हिरासत में नहीं लिया जाता, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। भगवतपुर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार, संतोष गुप्ता की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी बहरैची की पुत्री सुनैना से हुई थी। वैवाहिक संबंध पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण बताए जा रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था और घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद संतोष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देर रात तक जाम हटाने के प्रयास जारी रहे और क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा पर 91 बोरी यूरिया जब्त:शोहरतगढ़ में SSB की कार्रवाई, चालक फरार
Advertisement