बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर सुभाष चौक के पास एक रेलकर्मी का पर्स छीनकर ई-रिक्शा चालक अपने साथी के साथ फरार हो गया। इस घटना से मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। रेलकर्मी चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। कलवारी थाना क्षेत्र के पकड़ी छब्बर गांव निवासी मोती लाल, जो रेलवे में कार्यरत हैं, शुक्रवार को कचहरी चौराहे पर किसी काम से आए थे। रेलवे स्टेशन वापस जाने के लिए उन्होंने एक ई-रिक्शा रोका। रिक्शे में चालक के साथ उसका एक साथी भी पहले से मौजूद था। जैसे ही रिक्शा सुभाष चौक के पास पहुंचा, आरोपियों ने मौका पाकर मोती लाल का पर्स झपट लिया। इसके बाद वे तेज रफ्तार में रिक्शा मोड़कर मौके से फरार हो गए। मोती लाल ने शोर मचाकर राहगीरों और ट्रैफिक पुलिस का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भाग चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद ई-रिक्शा चालकों की सुरक्षा जांच को लेकर सवाल उठने लगे हैं।








































