बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सोमवार रात हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर पटाखा फेंककर धमाका किया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच की। यह घटना दो पट्टीदार पक्षों के बीच हुए विवाद से जुड़ी पाई गई। एक पक्ष ने डराने के इरादे से ढाबे पर पटाखा फेंका था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8:30 बजे रूधौली तिवारी गांव निवासी दिनेश तिवारी ने पुलिस को सूचना दी। दिनेश तिवारी हाईवे पर बालजी रेस्टोरेंट नाम से ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर किसी व्यक्ति ने तेज धमाके की आवाज पैदा की है। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती और कोतवाली पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गांव के ही धनंजय तिवारी, जो दिनेश तिवारी के पट्टीदार हैं, का शाम को उनसे कहासुनी हुई थी। आरोप है कि विवाद के बाद धनंजय तिवारी दो अन्य युवकों के साथ ढाबे पर पहुंचे और दिवाली में इस्तेमाल होने वाला तेज आवाज वाला पटाखा फेंक दिया। इस धमाके से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि फेंका गया पटाखा दिवाली में इस्तेमाल होने वाला ही था। पुलिस ने इस मामले में धनंजय तिवारी को हिरासत में ले लिया है। घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं, सीओ सदर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का है। इसमें शांति भंग करने और भय उत्पन्न करने के इरादे से ढाबे पर पटाखा फेंककर धमाका किया गया था। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।














