
सिद्धार्थनगर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिश्रौलिया और शोहरतगढ़ क्षेत्रों में छापेमारी कर 75 लीटर अवैध शराब बरामद की और 500 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार एस.पी. पांडे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान थाना मिश्रौलिया क्षेत्र के ओदनवाताल, सोनौली नानकर और शोहरतगढ़ क्षेत्र के बरगदवा खुर्द एवं रामनगर में राप्ती नदी के किनारे तथा गांवों के बीच कई ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम ने मौके से लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। तलाशी अभियान में लगभग 500 किलोग्राम महुआ लहन भी नष्ट किया गया, जिसका उपयोग अवैध शराब बनाने में किया जाता था। इस अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं। इस संयुक्त अभियान में उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार एस.पी. पांडे, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन-2) के.पी. चौधरी और विभिन्न क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षक शामिल थे। मिश्रौलिया थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार भी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।








