नेपाली शराब के साथ युवक गिरफ्तार: ठूठीबारी में आबकारी विभाग और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई – Nichlaul News

1
Advertisement

ठूठीबारी क्षेत्र में आबकारी विभाग और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 66 शीशी नेपाली देसी शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ठूठीबारी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान समवाय ठूठीबारी के गश्ती दल के साथ भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि ठूठीबारी कैंप के पीछे से एक व्यक्ति भारी मात्रा में नेपाली शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आवागमन पर कड़ी नजर रखी। कुछ देर बाद, मटमैले गुलाबी रंग के कपड़े पहने एक व्यक्ति बोरी लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखाई दिया। जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें बोरी से 66 शीशी नेपाली देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान धर्मेंद्र साहनी (28) पुत्र जगदीश साहनी, निवासी ठूठीबारी बाजार के रूप में हुई है। उसे संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 158/25 में चालान किया गया है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी धर्मेंद्र साहनी ने स्वीकार किया कि वह यह शराब गांव में बेचने के लिए ला रहा था। गिरफ्तारी टीम में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव और समवाय ठूठीबारी के उप निरीक्षक सामान्य पासोउ कायामोपाई शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में कृषि वैज्ञानिकों की आज देशव्यापी कलमबंद हड़ताल:केंद्रों के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन
Advertisement