दीप शुगर इंडस्ट्रीज के सामने ट्रांसफार्मर-पोल: 3 दिन बाद भी नहीं किया मरम्मत, हादसे का सता रहा डर – Vaibahi(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत दीप शुगर इंडस्ट्रीज एलएलपी के सामने विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां पिछले तीन दिनों से एक ट्रांसफार्मर और दो बिजली के खंभे गिरे पड़े हैं, जिससे क्षेत्र में करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। यह घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के बल्हा ब्लॉक में हुई है। गिरे हुए ट्रांसफार्मर और खंभों के कारण किसी भी समय कोई जानवर या व्यक्ति करंट की चपेट में आ सकता है। इस स्थान पर चौबीसों घंटे हजारों किसानों की आवाजाही रहती है, जिससे जोखिम और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गंभीर स्थिति के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। तीन दिनों से खुले में पड़े बिजली के उपकरण बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
यहां भी पढ़े:  बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:बस्ती में हुआ हादसा, सीएचसी में दम तोड़ा, डुमरिया की ओर जा रहा था
Advertisement