कोरईभारी-परसा-सेखुईया मार्ग जर्जर, आवागमन हुआ प्रभावित:राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी, नागरिकों ने तत्काल मरम्मत की मांग की

1
Advertisement

नगर पंचायत भारत भारी क्षेत्र के अंतर्गत कोराइभारी से परसा होते हुए सेखुईया को जोड़ने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है। परसा से सेखुईया तक बिछाया गया खड़ंजा कई स्थानों पर धंस गया है, जिससे इस रास्ते पर आवागमन बेहद कठिन और जोखिम भरा हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं, जिनकी परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह खड़ंजा लगभग दस वर्ष पहले लगाया गया था। शुरुआत में यह मार्ग सुगम था, लेकिन रखरखाव के अभाव में यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। करीब पाँच सौ मीटर की दूरी में सड़क इतनी टूट चुकी है कि कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों की आशंका बढ़ जाती है। राहगीरों, बाइक सवारों और स्कूली बच्चों को इस खतरनाक मार्ग से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर आए दिन लोगों के फिसलने, गिरने और चोटिल होने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे कई बार लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ता है। इससे उनके समय और खर्च दोनों में वृद्धि होती है। क्षेत्र के परवेज अहमद, शमशाद खान, राजेश कुमार, अब्दुल वहीद और अजय कुमार सहित अन्य स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान इस जर्जर मार्ग की ओर आकर्षित किया है। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सड़क की मरम्मत के लिए अधिकारियों से शिकायत की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से आग्रह किया है कि मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। उनका मानना है कि यह सड़क क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है, और इसके सुधार से दैनिक जीवन तथा स्थानीय परिवहन दोनों में बड़ी राहत मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  बिलोहा-बनकासिया में 2 करोड़ का पेयजल कार्य अधूरा:जल निगम की लापरवाही से ग्रामीणों को एक साल बाद भी नहीं मिला लाभ
Advertisement