
श्रावस्ती जनपद के विकास खंड इकौना स्थित कंजड़वा रोड पर भारी मात्रा में गंदगी जमा हो गई है। इस कारण क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल इस गंदगी को हटवाने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर फैली गंदगी के कारण आए दिन लोग छोटी-मोटी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसके साथ ही, गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है। यह मार्ग इकौना आने-जाने का मुख्य रास्ता है, जिससे ग्रामीणों में काफी निराशा है। गिरधारी गुप्ता, हजारीलाल गुप्ता, अंकित गुप्ता, बाबूराम और उदित जैसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में सफाईकर्मी की नियुक्ति होने के बावजूद नियमित सफाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी कभी दिखाई नहीं देता और लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि उनके क्षेत्र का सफाईकर्मी कौन है। ग्रामीणों ने सफाईकर्मी के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए शासन-प्रशासन से तत्काल प्रभाव से गंदगी हटवाने और क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने की अपील की है।








