
लालपुर ग्राम पंचायत में बारिश के कारण एक पुलिया की मिट्टी कट गई है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। यह समस्या नया पंचायत लालपुर लाइव ड्यूटी क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। इस कारण किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया पर मिट्टी की पटाई न होने से यह समस्या लगातार बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पर तत्काल मिट्टी पटाई का कार्य कराया जाना चाहिए ताकि आवागमन सुचारु हो सके। मांग करने वाले ग्रामीणों में जमाल अहमद, उमेश कुमार, दिवाकर मिश्रा और मुनी मनगथू शामिल हैं।








