कब्रिस्तान में अजगर मिलने से हड़कंप:ग्रामीणों ने सर्प मित्र को बुलाया, सुरक्षा की मांग

3
Advertisement

बहादुरपुर ब्लॉक के अमिलहा गांव में कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह ग्रामीणों ने इन अजगरों को रेंगते हुए देखा, जिसके बाद गांव में इसकी सूचना फैल गई। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने सांप पकड़ने वाले सर्प मित्र घनश्याम बाबा को बुलाया। सूचना मिलते ही घनश्याम बाबा मौके पर पहुंचे और आसपास की स्थिति का निरीक्षण किया। झाड़ियों में छिपे होने के कारण अजगरों को पकड़ने में उन्हें दिक्कतें आ रही थीं। सर्प मित्र ने एक से अधिक अजगर होने की संभावना जताई है। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन और वन विभाग से तत्काल टीम भेजने की अपील की है। गांव में अजगरों के दिखने से भय का माहौल बना हुआ है।

यहां भी पढ़े:  लालगंज पुलिस ने महादेवा बाजार में किया पैदल गश्त:संदिग्धों पर नजर रखने के लिए दुकानदारों को दिए निर्देश
Advertisement