बस्ती जनपद के विकासखंड रुधौली की ग्राम पंचायत धन्सा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र स्थापित होने के बावजूद कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पूरी तरह ठप है। नियमानुसार, पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन घरों और बाजारों से कचरा एकत्र कर केंद्र पर पहुंचाया जाना चाहिए, जहां उसकी छंटाई, डंपिंग और खाद (कम्पोस्ट) निर्माण की प्रक्रिया होती है। स्थानीय ग्रामीण राम बरन, राम अनुज और दिनेश अरुण ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में कूड़ा उठान नहीं हो रहा है। कलेक्शन वाहन न आने के कारण गलियों में गंदगी फैल रही है, जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तो बना दिया गया है, लेकिन इसकी निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से उपेक्षित है। परिणामस्वरूप, केंद्र पर लगे उपकरण बेकार पड़े हैं और खाद निर्माण की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हो रही है।धन्सा के निवासियों ने अधिकारियों से मांग की है कि गांव में नियमित कूड़ा कलेक्शन तुरंत शुरू कराया जाए। इसके साथ ही, कलेक्शन वाहन का समय निर्धारण सुनिश्चित किया जाए और अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को पूर्ण रूप से सक्रिय किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि यह व्यवस्था जल्द नहीं सुधरी, तो गांव में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।इस संबंध में रुधौली के बीडीओ योगेंद्र राम त्रिपाठी ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
Home उत्तर प्रदेश धन्सा में ठोस अपशिष्ट केंद्र निष्क्रिय:कूड़ा कलेक्शन ठप,केंद्र के निर्माण प्रक्रिया पूरी...


























