बस्ती जनपद के रुधौली विकासखंड अंतर्गत तिगोड़िया ग्राम पंचायत के घनघटा गांव में सोमवार देर शाम रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान रामायण के प्रमुख प्रसंगों, जैसे वनवास, पंचवटी प्रवास और सीता हरण का मंचन हुआ। अयोध्या धाम से आए कलाकारों ने अपने अभिनय और संवाद शैली से दर्शकों को प्रभावित किया। दर्शक पूरी तन्मयता से कथा में डूबे रहे, और कई दृश्यों ने उन्हें भावुक कर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ राजू शुक्ला, राधेश्याम रमन, बाल्मीकि, योगेश्वर सहित कई ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं। राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास का दृश्य मंचित होने पर दर्शकों ने शांतिपूर्वक देखा। इसके बाद रावण द्वारा सीता हरण का दृश्य भी प्रभावशाली रहा, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। आयोजकों के अनुसार, रामलीला प्रतिदिन देर शाम शुरू होकर रात तक चलती है। इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ग्रामवासियों केदार, रासबिहारी, बब्बू और कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूत करते हैं।







































