बलुआ समिति पर 500बोरी यूरिया बंटा:गेहूं बुवाई के बीच खाद की कमी, सचिव ने दो-तीन दिन में आने की बात कही

3
Advertisement

महादेव घुरहू स्थित साधन सहकारी समिति मल्हवार बुजुर्ग बलुआ पर मंगलवार को 500 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया। सचिव राजू यादव की देखरेख में हुए इस वितरण के बावजूद, कई किसानों को खाद नहीं मिल सका, जिससे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। यह वितरण ऐसे समय में हुआ है जब गेहूं की बुवाई का सीजन चरम पर है और किसानों को यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है। समिति में काफी दिनों बाद यूरिया खाद पहुंचा था, लेकिन उपलब्ध मात्रा सभी किसानों की मांग पूरी करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। जिन किसानों को यूरिया खाद मिल सका, उनमें दुर्गा प्रसाद, अंकुर भट्ट, रामखेलावन, रामपाल, ज्ञान दास, तीरथ, रामशब्द, छोटई, रामसुरत, राम प्रसाद और संजय शामिल हैं। वहीं, फेरई राम, राम सिंह, रजेहेर, रामदास और राम लाल जैसे कई किसान खाद न मिलने के कारण निराश होकर लौट गए। खाद न मिलने से चिंतित कुछ किसानों ने सचिव राजू यादव से पूछा कि अगली खेप कब तक आएगी। इस पर सचिव ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर समिति में यूरिया खाद की अगली आपूर्ति होने की संभावना है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में लटकी एलटी लाइनें बनीं हादसों की वजह:सेमरी-अकबरपुर में ट्रक फंसने से गिरे खंभे, यात्री परेशान
Advertisement